एजुकेशन
प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव की मची धूम, मेधावी सम्मानित

मुजफ्फरनगर : प्राथमिक विद्यालय बेहड़ा सादात में परीक्षाफल वितरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर बीईओ अनिल कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में इस तरह के आयोजन होना नवाचार को दर्शाता है। शिक्षा की गुणवत्ता लगातार बढ़ रही है। विशिष्ठ अतिथि थाना इंचार्ज जितेन्द्र कुमार एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पत्रकार रोहिताश्व वर्मा को यहां स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक ओसाफ अहमद अंसारी ने बताया कि कक्षा पांच में शहरीन को प्रथम पुरस्कार मिला है। इस अवसर पर पी जिलाध्यक्ष कपिल तोमर, प्रदीप वर्मा, कुंवर पाल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।