मेरठ में बाइक सवार बदमाशो ने गोलियां बरसाकर युवक की हत्या कर डाली, गांव में हुआ तनाव

अनिल शर्मा
मेरठ जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव पलडा में सांय के समय स्कूल के प्रांगण में बैठे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबडतोड गोलियां बरसा दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक भी छर्रे लगने से घायल हो गया। नकाबपोश अज्ञात हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे और फरार हो गए। घायलों को मवाना सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। आरोप है की दूसरे समुदाय के युवकों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद यहां तनाव हो गया।
मेरठ में बाइक सवार बदमाशो ने गोलियां बरसाई, युवक की हत्या के बाद दो समुदायो के बीच हुआ तनाव ….
हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव पलडा में सांय के समय स्कूल के प्रांगण में बैठे युवक विशू पुत्र रामवीर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबडतोड गोलियां बरसा दी। https://t.co/HgvY4RBdQX pic.twitter.com/GSRInakPRB— True Story (@TrueStoryDelhi) April 9, 2023
पलडा गांव में पिछले काफी दिनों से दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी है। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से थाना मुकदमें भी पंजीकृत है। परंतु गांव की रंजिश रूकने का नाम नही ले रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की सांय लगभग साढे छ बजे गांव का ही विशु पुत्र रामवीर 24 वर्ष गांव के ही स्कूल के प्रागंण में अपने मित्र अवनीश के साथ बैठा हुआ था। तभी बाइकों पर सवार होकर कई नकाबपोश हमलावर आए और आते ही ताबडतोड गोलियां चला दी। जिससे विशु को पांच गोलियां लगी बताई जा रही है‚ जिससे वह गंभीर से घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनते ही ग्रामीण स्कूल की ओर दौड पडे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आनन फानन में घायलों को मवाना सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने विशु को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अवनीश का उपचार चल रहा हैं।