जीजा के भाई से नाजायज ताल्लुक हुए तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की जान ले ली

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। सबको ये बता दिया कि पति की मौत जमीन पर गिरने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई तो पुलिस के कान खड़े हुए। जांच-पड़ताल में प्रेम संबंधों की बात पता चली। आखिरकार महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश जारी है।
पत्नी ने तब बताई थी जमीन पर गिरने से मौत की कहानी..
47 वर्षीय अरुण कुमार मूल रूप से बिहार में नवादा जिले का रहने वाला था। वो पत्नी गुड़िया के साथ गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित भारत नगर में किराए के मकान में रहता था। दो बच्चे बिहार में रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे। 15 मई की रात अरुण कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अगली सुबह गुड़िया ने सबको ये बताया कि अरुण रात में पानी की मोटर चला रहा था, अचानक जमीन पर गिरा और मौत हो गई।
अंतिम संस्कार के बाद पत्नी के लापता होने से गहराया शक..
18 मई को आई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इसमें पता चला कि गला दबाने से मौत हुई है। घर में उस वक्त गुड़िया और उसका पति थे, ऐसे में पुलिस का शक गहरा गया। इधर, गुड़िया घर बंद करके लापता हो गई। पुलिस ने उसको कई दफा फोन करके बुलाया, लेकिन वो नहीं आई। ऐसे में पुलिस का शक बढ़ता चला गया।
पति को पता चल गई थी प्रेम संबंध वाली बात…
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, गुड़िया को शनिवार को दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे से कस्टडी में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कुबूली। गुड़िया ने बताया कि जीजा के भाई राजेश से उसके छह-सात साल से प्रेम संबंध हैं। ये बात कुछ दिन पहले ही पति अरुण को पता चल चुकी थी। वो इस घर को बेचकर कहीं और जाना चाहता था, लेकिन ये मकान पत्नी गुड़िया के नाम होने से वो ऐसा नहीं कर सका।
बीवी पर नजर रखने को घर के पास खोली थी दुकान..
अरुण पहले एक फैक्ट्री में नेल पॉलिश के ढक्कन पर पॉलिश करने का काम करता था। बीवी पर नजर रखने के लिए उसने हत्या से 8 दिन पहले ही घर के पास कॉस्मेटिक शॉप खोल ली। इस शॉप पर वो गुड़िया को भी बैठाने लगा। ऐसे में गुड़िया और राजेश के प्यार में खलल पड़ने लगा। जिसके बाद ही दोनों ने अरुण को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई। 15 मई को जब अरुण घर में सो रहा था तो चुपके से गुड़िया ने प्रेमी राजेश को बुला लिया। फिर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
ACP बोले- दूसरे हत्यारोपी की तलाश जारी..
ACP ने बताया कि हत्यारोपी राजेश भी मृतक के घर के नजदीक ही रहता है, लेकिन फिलहाल वो भागा हुआ है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में मृतक अरुण के साले नीरज की शिकायत पर दोनों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।