बूथ के बाहर बेहोश पड़ा रहा पीठासीन अधिकारी, घंटो तक भी नही मिल पाया उपचार

UP में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हमीरपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे बीमार पीठासीन अधिकारी तेज़ धूप में घंटो बेहोश पड़ा रहा। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि एक केंद्र पर मतदान अधिकारी दो घंटे से ज्यादा समय से बेहोश होकर जमीन पर गिरा पड़ा रहा और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं मिला। बाकी रही सही कसर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पूरी कर दी। बाहर साथी की देखरेख को आये टीचर्स को मजिस्ट्रेट ने मतदान के लिए भीड़ बढ़ने की बात कहकर कक्ष में भेज दिया। साथियों द्वारा दी गई सूचना के बावजूद अभी तक न पुलिस मौके पर पहुंची और न ही एम्बुलेंस। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामला हमीरपुर जिले के विकास खण्ड सुमेरपुर के टिकरौली बूथ का है, जहां पेशे से शिक्षक मनोज कुमार की चुनाव ड्यूटी लगी है. वे पीठासीन अधिकारी अधिकारी के पद पर तैनात किए गए ठंड। पानी पीने कक्ष से बाहर निकले तो अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद घंटो तक भी उन्हें कोई मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं हुई। इसको लेकर शिक्षको ने विरोध जताया है।