6 साल से अपनी मासूम बेटी को हवस का शिकार बना रहा था पिता, आरोपी के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

अपनी ही बेटी को लगातार हवस का शिकार बना रहा था पिता,मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि… अब राज खुला तो आरोपी हुआ घर से फरार… किशोरी की मां ने पति दिनेश मित्तल के खिलाफ दर्ज कराया संगीन धाराओं में केस…
देहरादून से इमरान चौधरी की रिपोर्ट
UK: देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति पर अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने बेटी के साथ छह साल तक कई बार दुष्कर्म किया। हिम्मत कर जब बेटी ने मां को यह बात बताई तो वह घर से भाग गया। पुलिस ने किशोरी की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। आरोपी दिनेश मित्तल की तलाश में छापे मारे गए, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सहारनपुर चौक देहरादून निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की वह एक दुकान में काम कर घर का खर्च चलाती है। पति दिनेश मित्तल घर में ही रहता है। उनका एक बेटा इंटरमीडिएट में पढ़ता है जबकि उसकी बेटी 10वीं में पढ़ती है। उनकी बेटी ने तीन दिन पहले बताया कि पिता पांच-छह साल से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। जब वह नौ साल की थी तब पहली बार उसे अपने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया था। आरोप है कि किशोरी विरोध करती थी तो पिता दिनेश मित्तल जान से मारने की धमकी देता था।महिला के अनुसार, पति उसकी अनुपस्थिति में बच्ची के साथ यह हरकत करता था। महिला ने पति से इस बारे में पूछा तो वह लड़ाई करने लगा। दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ और वह शाम को घर से भाग गया। कोतवाल ने बताया, पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराया गया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है। किशोरी और उसकी मां के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराए गए। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। लेकिन, बहुत दिनों से कोई काम नहीं कर रहा था।
#uttarakhandcops
#DehradunPolice