नूह हिंसा : इंस्पेक्टर के पेट में लगी गोली, एक जवान की मौत, गुरुग्राम तक पहुंची हिंसा की आग…

हरियाणा : नूंह हिंसा में एक होमगार्ड की मौत हो गई है जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। पुलिस लगातार मामले को शांत कराने में लगी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं नूंह में हुए घटनाक्रम का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। सोहना बाईपास में बवाल छिड़ गया है। दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके अलावा बहादुरगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 9 मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया।
गुरुग्राम में होमगार्ड जवान शहीद...
गुरुग्राम खेड़की दौला थाना का होमगार्ड जवान नूंह दंगे में शहीद हो गया है जबकि दो अधिकारी घायल हो हुए हैं। गुरुग्राम के एक इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी और डीएसपी होडल सज्जन सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी है।
पुलिस की 10 कंपनियां बुलाई गईं..
प्रशासन की ओर से जिले की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए नूंह जिले में पुलिस की 10 कंपनियां बुलाई गई है। इसके अलावा एक मंदिर में भी तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिले में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई। अब तक 30 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा पुलिस की गाड़ियां, बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे।
जुनैद-नासिर हत्याकांड के प्रमुख आरोपी मोनू मानेसर ने किया था इस यात्रा में शामिल होने का ऐलान..
HP: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया।इसमें कुछ लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के अलावा नूंह जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं।
बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल, जुनैद-नासिर हत्याकांड के प्रमुख आरोपी मोनू मानेसर ने किया था इस यात्रा में शामिल होने का ऐलान.. गुस्साई भीड़ ने पथराव के बाद गाड़ियां फूंकी.. फायरिंग भी
HP: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से… pic.twitter.com/0OHRsJjoEj
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 31, 2023
सोमवार को यह यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। दोनों पक्ष के आमने-सामने आते ही उनमें तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इसकी वजह से पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पथराव के बाद नूंह में होडल चौक बाइपास और आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।हालात को देखते हुए रेवाड़ी, पलवल और आसपास के दूसरे जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स नूंह बुला ली गई है।
दोपहर तक नहीं पहुंचा मोनू मानेसर..
बता दें कि एक दिन पहले ही गौ रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।
वीडियो में मोनू मानेसर ने क्या कहा...
एक दिन पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी करके कहा था…
”जय गौमाता, जय श्रीराम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख, हरियाणा से। सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मेवात बृजमंडल यात्रा है। सभी भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मेवात के सभी मंदिरों में जाएं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं। हम खुद यात्रा में शामिल रहेंगे। हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल होगी।”
#Monumanesar #haryanapolice