एन सी आर

हर्षोल्लास से मना भारत विकास परिषद का प्रांतीय तीज महोत्सव, मुकाबले के बाद तीज मल्लिका प्रीती मित्तल व सोनम अग्रवाल तीज क्वीन बनी

प्रांतीय तीजोत्सव कार्यक्रम – 2023 संपन्न, बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

मुजफ्फरनगर। । भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय तीज महोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत की 26 शाखाओं की महिलाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश बाबू गुप्ता ने कहा कि तीजोत्सव भारतीय संस्कृत का प्रतीक है जिसे महिलाएं मिल-जुलकर खुशी से मनाती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित हुए। चार राउंड में हुए कड़े मुकाबले के बाद मेरठ मेन शाखा की श्रीमती प्रीती मित्तल प्रांतीय तीज मल्लिका व मुजफ्फरनगर समृद्धि शाखा की श्रीमती श्रीमती सोनम अग्रवाल प्रांतीय तीज क्वीन घोषित हुई।

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय तीज महोत्सव समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता ने कहा की तीज पर्व भारतीय संस्कृत का प्रतीक है, जो हमें कुछ न कुछ सीख देते हैं और हमें संस्कृत व सभ्यता को कायम रखना चाहिए। इस अवसर पर रीजनल अध्यक्ष डॉ. तरूण शर्मा ने सभी तीज की बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे भारतीय संस्कृत में शक्ति का संचार होता रहे। इस अवसर पर रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिश ने कहा यह उत्सव घर की दैनिक परेशानियों को भूलकर सखी सहेलियों के साथ मस्त माहौल में खुशी मनाने का होता है जो महिलाओं में एक नयी ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करता है।
इस अवसर पर प्रां. अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद में कुछ अलग कर दिखाने की चाह रखने वालों का समूह है जो सेवा और संस्कार के कार्याें से राष्ट्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करती है। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव मुकेश चंद शर्मा व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी तीजोत्सव श्रीमती आशा जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय संयोजक श्रीमती सोनिया जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय वित्त सचिव शशिकांत मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक नृत्य में मेरठ उत्कर्ष, आयुष्मान, योग, सम्राट, गंगा, मुजफ्फरनगर समृद्धि, विराट, संगम व दिव्य समेत 16 शाखाओं ने प्रतिभाग ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लघु नाटिका में मेरठ मेन शाखा, मेरठ पल्लवपुरम शाखा, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा, देवबंद बाला संुदरी और मुजफ्फरनगर संकल्प शाखा, मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा 6 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। तीज क्वीन व तीज मल्लिका प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने में मेरठ मेन शाखा में, मेरठ पल्लवपुरम शाखा, मेरठ उत्कर्ष, मेरठ योग शाखा, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा, मेरठ गंगा शाखा, मेरठ शिखर शाखा, मवाना विराट शाखा, शामली मेन शाखा, शामली मानव शाखा, मुजफ्फरनगर समृद्धि शाखा, विवेक शाखा, नारायणी शाखा, सम्राट शाखा, संगम शाखा, मेन शाखा, देवबंद मेन शाखा, बाला सुंदरी शाखा ने कैटवॉक किया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर प्रां. तीज क्वीन के लिए तीज मल्लिका के 4 राउण्ड की कड़ी प्रतियोगिता के बाद 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के ग्रुप में मेरठ मेन शाखा की श्रीमती प्रीती मित्तल तीज मल्लिका, मुजफ्फरनगर विवेक शाखा की श्रीमती निशा वर्मा तीज पटरानी व मेरठ सम्राट शाखा की श्रीमती रेनू अग्रवाल तीज महारानी बनी जब कि 50 वर्ष से नीचे के ग्रुप की महिलाओं के लिए तीज क्वीन के लिए मुजफ्फरनगर की समृद्धि शाखा की श्रीमती सोनम अग्रवाल, तीज मयूरी मेरठ उत्कर्ष शाखा की श्रीमती पूजा बंसल तीज पंखुडी मेरठ योग शाखा की श्रीमती अंजुं गोयल बनी, जिन्हें तालियों की गडगडाहट के बीच मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, डॉ. रामकुमार गुप्ता, प्रां. उपाध्यक्ष सरल माधव, हंसकुमार गुप्ता, महिला संयोजिका श्री रेनू कंसल, प्रांतीय मार्गदर्शक मेजर एस. पी. गौड, इं. एस. एन. बंसल, श्री रामकुमार तायल, नवीन सिंघल, प्रां. मार्गदर्शक, विकास रत्न श्री कमल गोयल, लक्ष्मीकांत मित्तल, रोहिताश कर्णवाल, श्रीमती नीलम मित्तल, जिला समन्वयक राजकुमार अग्रवाल, जिला सहसमन्वयक श्री अतिन संगल तथा मुजफ्फरनगर दिव्या शाखा के आतिथ्य में आयोजित इस प्रांतीय कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सुगंध जैन, सचिव प्रवीण कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, महिला संयोजिका श्रीमती रेखा गर्ग, सुनील गर्ग, श्रीमती सोनिया जैन का सहयोग रहा। प्रांतीय संगठन मंत्री श्री अनुराग सिंघल, प्रांतीय चेयरमेन श्रीमती नीता दुबलिश, पंकज कंसल, श्रीमती शशि गौड, श्रीमती अनुराधा संगल, कीमती लाल जैन, हर्षवर्द्धन जैन समेत बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button