सिद्धार्थ लॉ कॉलेज दून की छात्रा आकांक्षा बनी UP में सिविल जज
इमरान चौधरी
वर्ष 2015 से 20 तक कॉलेज प्रांगण में रहकर बीए एलएलबी को किया था फाइनल
देहरादून के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज से बीए एलएलबी फाइनल करने के बाद आकांक्षा का उत्तर प्रदेश में जुडिशल सेवा में चयन हुआ।
सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के प्राचार्य शराफत अली ने बताया कि 29 जुलाई 1998 में जन्मी आकांक्षा पीपिल निवासी सुल्तान नगर गजरौला अमरोहा ने दून के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में वर्ष 2015 से20 तक कॉलेज प्रांगण में रहकर बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है।बताया गया है कि आकांशा विद्यार्थी जीवन काल में होनहार एवं परिश्रमिक रही है। सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में अध्ययन के दौरान महाविद्यालय के प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधि जैसे वर्कशॉप प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता कॉन्स्टिट्यूशन एवं लीगल क्विज एवं अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा लेती रही है। आकांक्षा के परिजनों ने सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के मैनेजमेंट की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी पढ़ाई के चलते आकांक्षा का जुडिशल में सिलेक्शन हुआ है। कॉलेज के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने कहा कि कॉलेज से लॉ की पढ़ाई करके गए कई छात्र-छात्राओं का इस वर्ष एपीओ में सिलेक्शन हुआ है। वही उत्तर प्रदेश में जज के पद पर चुनी गई आकांक्षा के पिता उत्तर प्रदेश में शिक्षण विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत है।