9 नवम्बर को धूमधाम से मनेगा विश्व उर्दू दिवस
सादात हॉस्टल में मेधावी छात्र छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित, उर्दू भाषा में 70 प्रतिशत से अधिक नम्बर लाने वाले होंगे पात्र
मुजफ्फरनगर। उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन एक बैठक शहीद चौक पर आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने की और संचालन शमीम कस्सार ने किया। बैठक में उर्दू भाषा को बढ़ावा देने को लेकर अहम चर्चा हुई।कलीम त्यागी ने कहा कि उर्दू भाषा हमारी मातृभाषा है और इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। अब हमें सरकारों को कोसने के बजाय खुद को जवाबदेह बनाना होगा। हमने अपने घरों में उर्दू भाषा को पूरी तरह से दफन कर दिया है, हमारे बच्चे और युवा उर्दू लिपि से परिचित नहीं हैं जिसके कारण उनका उच्चारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसलिए हमें दृढ़ संकल्पित होना होगा कि चाहे कुछ भी हो हमें अपनी भाषा की रक्षा करनी है।
डॉ. शमीमुल हसन ने कहा कि हमारी सारी धार्मिक सामग्री उर्दू भाषा में स्थानांतरित हो गई है। इसलिए उर्दू की धार्मिक, साहित्यिक और ऐतिहासिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए।
कोर्डिनेटर तहसीन अली असारवी ने कहा कि संगठन हर साल की तरह इस साल भी 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस को बड़ी भव्यता के साथ मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार उर्दू विषय में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही उर्दू के लिए निस्वार्थ सेवाएँ प्रदान करने वाली कुछ हस्तियों जैसे कवि, लेखक, शिक्षक, आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। जल्द ही इन नामों की घोषणा की जाएगी।
सचिव शमीम क़स्सार ने बताया कि इस बार भी कार्यक्रम सादात हॉस्टल में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।बैठक में डॉ. शमीम अल हसन, हाजी सलामत राही, हाजी शकील अहमद, कलीम त्यागी, तहसीन अली, गुलफाम अहमद, शमीम कसार, डॉ. फारुख हसन, मास्टर नदीम और शहजाद त्यागी मौजूद रहे।