शार्ट सर्किट से लगी कबाड़ी की दुकान में आग, हज़ारो की क्षति

अहमद हुसैन
मेरठ के सरधना नगर के कालन्द चुंगी स्थित कबाड़ी की दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने शटर तोड़ आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड स्थित चुंगी पर शकील मलिक की कबाड़ी की दुकान है। अफ्तार की वजह से शकील दुकान बंद करके लगभग 6 बजे अपने घर आ आ गए थे।इस बीच पड़ोसी दुकानदारों ने शटर के अंदर से धुआं निकलते देखा और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे अशोक की लाट चौकी प्रभारी विजय कुमार सोलंकी ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन किया तथा आगे बढ़कर शटर का ताला आदि तोड़ शटर उठाया। लेकिन जब तक दुकान में रखा बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया था। शकील मलिक ने बताया दुकान में रखे हजारों रुपए की नकदी भी आग में जलकर राख हो गई है। आग इतनी भयंकर थी यह बाहर खड़े लोगों को खड़ा होना मुश्किल हो रहा था चौकी प्रभारी विजय कुमार सोलंकी ने बताया शकील मलिक की कागज आदि के कटिंग की दुकान है। जिसमें रोजाना कई कुंटल कटिंग बोरे में भरकर आती है आज भी करीब 50 बोरों में कटिंग आई थी वह सब कुछ जलने के साथ-साथ दुकान में रखी लगभग ₹40000 की नगदी भी आग की भेंट चढ़ गई। हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।माना जा रहा है के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
अहमद हुसैन
true story




