बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर यूपी बने मुज़फ्फरनगर के नाज़िम, मीरापुर के अहमद को द्वितीय स्थान

मुज़फ्फरनगर। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर यूपी का चयन हुआ, जिसमे मुज़फ्फरनगर के बॉडी बिल्डरो ने अपना जलवा दिखाया।
धामपुर शिवाजी पार्क स्थित कम्युनिटी हॉल में प्रोटीन शॉप के मालिक आहिल द्वारा मिस्टर उत्तर प्रदेश श्री बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता व मिस्टर धामपुर एवं मेंन फिजिक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से दूर दराज की इलाकों से आए हुए सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम आयोजक आहिल ने बताया कि नव प्रतिभाओ के कंपटीशन भी रखा गया था।जिसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों मेडल ट्रॉफी व उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुज़फ्फरनगर के नाज़िम मिस्टर उत्तर प्रदेश चुने गए। मीरापुर के अहमद द्वितीय और नगीना धामपुर के अनस व वह मुजफ्फरनगर के अशरफ सैफी को मिस्टर फिज़िक चुना गया। हर्ष सप्लीमेंट कंपनी की और से मोहित गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों का पुरस्कार व सप्लीमेंट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ धामपुर नगर पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी धर्म सिंह मार्शल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके वह उन्हें ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में सीनियर जज कामेश्वर त्यागी,प्रशांत वीर सिंह,मुशर्रफ,मिस्टर इंडिया अहसान सैफी,फुरकान रहे।अर्श सप्लीमेंट से मौ.फुरकान ने नए खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी के द्वारा सम्मानित किया।