राज्य

यमुनोत्री NH पर निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, 25 से ज्यादा मजदूर फंसे

Landslide In Uttarkashi:
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी… मजदूरों को टनल से निकालने की हर मुमकिन प्रयास..

UK: रविवार को दिन निकलते ही उत्तराखंड में ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल टूट गया। निर्माणाधीन टनल के अंदर दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की आशंका हैरेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह हादसा भूस्खलन के कारण हुआ।उत्तरकाशी जिला प्रशासन के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर सर्विस, 108 इमरजेंसी सेवा के कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था #NHIDCL की मशीनरी मलबा हटाने का कार्य कर रही है।टनल के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, और उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर है। मजदूरों की अभी सही संख्या पता नहीं चल सकी है।अनुमान के मुताबिक 20 से 25 के बीच मजदूर फंसे हो सकते हैं. टनल का निर्माण नवयुगा कंपनी कर रही है। बाहर 5 एंबुलेंस तैनात हैं, ताकि रेस्क्यू किए गए मजदूरों को जरूरत पड़ने पर बिना देर किए प्राथमिक उपचार मिल सके और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके।

#Uttarakhand

सिलक्यारा की ओर सुरंग के मुख्य द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है, जबकि सुरंग में जो मजदूर काम कर रहे थे वे 2800 मीटर अंदर हैं. यह टनल ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी लंबाई 4.5 किमी है. चार किलोमीटर सुरंग का निर्माण हो चुका है. पहले इस टनल का कार्य सितंबर 2023 में पूरा होना था, लेकिन प्रोजेक्ट में देरी हो गई है. अब इसे मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस साल मार्च में भी इस निर्माणाधीन सुरंग में भूस्‍खलन की घटना हुई थी।
#Uttarkashi

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button