रिश्वतखोर लेखपाल 8 K का सुविधा शुल्क लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
शब्बीर अहमद
बुलन्दशहर। जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सभी विभागों में को ईमानदारी का पाठ सिखानेमें कोई कसर नही छोड़ रहे हैं वहीं सरकार की इस मुहिम को कुछ अधिकारी पतीला लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।जमीन की पैमाइश के नाम पर तहसील स्याना में तैनात लेखपाल/राजस्व निरीक्षक को उ0प्र0 सतर्कता ब्यूरो मेरठ की ठीम ने 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए नरसैना थाना क्षेत्र से गिरफतार कर लिया।
शिकायतकर्ता मत्सय जीवी सहकारी समिति लिमिटेड भैंसोड़ा के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने तहसीलदार स्याना को गत दिनांक 11.03.2024 को एक पत्र देकर बताया कि ग्राम दौलतपुर कलां में स्थित ग्राम समाज के तालाब खसरा नं0 314 स की भूमि समिति को 2021 में दस वर्ष के लिये पटटा कराया था। आवंटित तालाब की कुछ भूमि पर कुछ ग्रामिणों ने अवैध् कब्जा कर रखा है। जिस पर तहसीलदार स्याना द्वारा हल्का लेखपाल/राजस्व निरीक्षक अनुज को पैमाइश् करने के लिये आदेशित किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गत 19 मार्च को वह लेखपाल/राजस्व निरीक्षक अनुज से मिला। जिस पर अनुज कुमार द्वारा शिकायतकर्ता से 15 हजार रूपये रिश्वत मांगी। रूपये न देने पर लेखपाल द्वारा पैमाइश् करने से मना कर दिया। जिसपर शिकायतकर्ता ने तत्काल 2 हजार रूपये देकर बाकी रूपये बाद में देने की बात कही। इसी बीच शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान मेरठ में शिकायत कर दी। जिसपर आज 21 मार्च को सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा घेराबंदी कर लेखपाल/राजस्व निरीक्षक अनुज को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफतार किया। आरोपी लेखपाल के विरूद्ध थाना नरसैना पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया। इस पर सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रिश्वत विरोधी हैल्पलाईन नम्बर 9454401866 देते हुए बताया कि यदि कोई लोक सेवक सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो हैल्पलाइन नं0 पर पर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकता है।