नहीं पसंद आया पति का साथ.. 2 माह बाद ही बचपन का प्यार जागा और प्रेमी संग विवाह का कर दिया ऐलान
अजब प्रेम क़ी गज़ब कहानी…
शादी के बाद 10 दिन का हनीमून, 50 दिन ससुराल में पति का साथ? BF से मुलाक़ात के बाद युवती के मन में जागा बचपन का प्यार! अब प्रेमी संग लेगी 7 फेरे।
#loveEffect
उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के गांव गरुड़ में एक अजीब मामला सामने आया है। विवाह के 2 माह बाद युवती ने पति को छोड़कर अपने पूर्व प्रेमी को अपना लिया। शिखा नाम क़ी युवती का विवाह रमेश संग 2 माह पहले हुआ। विवाह के बाद कपल 10 दिन के हनीमून पर रहा। 2 माह ससुराल रहने के बाद अब शिखा वापस मायके लौटी तो बचपन क़ी मुहब्बत यानि राहुल से उसकी मुलाक़ात हो गई। मुलाक़ात के बाद दोनों ने तय किया क़ी वे शादी करेंगे। युवती ने रमेश को तलाक का मैसेज दिया। बात बढ़ी तो ससुराल पक्ष के लोग आ गए। अब आपसी सहमति से पति से तलाक क़ी औपचारिकता पूरी हो रही है। जल्दी ही शिखा- राहुल 7 फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंध जायेगे।
बॉयफ्रेंड के घर पहुंची शिखा, 2 माह में भी प्यार नहीं मिला..
शिखा ने परिजनों से कहा कि वह जानती थी कि वे लोग बॉयफ्रेंड के साथ उसकी शादी नहीं करेंगे।इसलिए उसने परिजनों की रजामंदी से रमेश से शादी कर ली लेकिन उसे उसके साथ दो महीने रहने के बाद भी प्यार नहीं हुआ. वह अब सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड राहुल के साथ रहना चाहती है। इसके बाद शिखा सीधे अपने बॉयफ्रेंड के घर जा पहुंची। यह बात ससुराल वालों तक पहुंची, तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। दोनों पक्षों को बुलाया गया।पुलिस के सामने भी शिखा अपनी बात पर अड़ी रही। जिसके बाद यह तय हुआ कि दुल्हन पक्ष ससुराल वालों को शादी में दिया सभी सामान, जेवर और शादी का पूरा खर्च लौटाएगा।समझौता होने के बाद दोनों पक्ष थाने से लौट गए।
#LoveStory #TrueStory #Uttarakhand