रोहाना के इंडियन पोटाश कैंपस में हुई राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज
आग बुझाने, भूकम्प से बचाव को टीमों ने दिखाया लाईव,
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने संभाली कमान, जिला स्तरीय अधिकारियों व रेस्पान्स टीमों की मौजूदगी हुई दर्ज
इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर को मिली सूचना के बाद एक्टिव मोड में आये अधिकारी
मुजफ्फरनगर। रोहाना स्थित इण्डियन पोटॉश लिमिटेड में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के बैनर तले आयोजित हुई इस मॉक एक्सरसाइज में भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा के साथ अन्य किसी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये अभ्यास किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य जल्दी से जल्दी प्रत्येक आपदा से निबटने की कार्य योजना को सफल बनाना रहा है। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जिला स्तरीय इन्सीडेन्ट रेस्पान्स टीम, अग्निशमन विभाग, आपदा मोचन बल, पुलिस, पी0ए0सी0, होमगार्ड, स्काऊट, एन0सी0सी0, पी0आर0डी0 व एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों की मौजूदगी में यहां भूकम्प से बचाव व आग की आपदा से निबटने को लाईव दिखाया गया।
मॉक एक्सरसाइज के दौरान सर्वप्रथम इस यूनिट की छत पर आग लगने की घटना का मंचन हुआ, जिसमें जिला स्तरीय इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल रेस्पान्स टीम व सम्बन्धित विभागों को मौके पर भेजा गया। फॉयर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग बुझाई। स्वास्थ्य विभाग की कई एम्बुलेन्स घायलों को अस्पताल की ओर ले जाते दिखी। इसके बाद भूकम्प की सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल ही भूकम्प से प्रभावित लोगों को बचाया गया। यहीं पर एक यूनिट में आग लगने की स्थिति में फॉयर ब्रिगेड की कई गाडियों ने आग को बुझाकर दिखाया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर भूकम्प के दृष्टिगत अति संवेदनशील जनपदों में से एक जनपद है। ऐसी स्थिति में यहां पर प्रथम चरण में भूकम्प की स्थिति की मॉक एक्सरसाइज करायी गयी है तथा द्वितीय चरण में अग्नि सुरक्षा को लेकर आग बुझाने के प्रति मॉक एक्सरसाइज करायी गयी। उन्होनें कहा कि उक्त मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य जनपद स्तर पर आपातकालीन सहायता हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना, मीडिया, स्थानीय निकाय व गैर सरकारी संगठनों को शामिल करके प्रचार-प्रसार करना एवं संसाधनों, संचार माध्यमों की कमियों को पहचान कर इसमें आवश्यकतानुसार सुधार करना है ताकि संकट की घडी में परेशानी का सामना न करना पडें।
मॉक एक्सरसाइज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0एस0 फौजदार, एस0डी0एम0 खतौली मोनालिसा जौहरी, एस0डी0एम0 बुढाना राजकुमार, एस0डी0एम0 न्यायिक प्रवीण कुमार, इण्डियन पोटॉश लिमिटेड से यूनिट हेड रमेश कुमार व सेफ्टी इंचार्ज मोहित कुमार, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, बुढाना महेन्द्र यादव, पी0ए0सी0 के प्लाटून कमाण्डर सुभाष चन्द्र, सहायक निदेशक कारखाना बालकिशन शुक्ला, एस0पी0 यातायात अतुल कुमार चौबे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार, बी0डी0ओ0 बुढाना सतीश कुमार, राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जितेन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, एन0डी0आर0एफ0 टीम, पी0एस0सी0 टीम, एस0डी0आर0एफ0 टीम, स्काऊट व गाईड टीम, एन0सी0सी0 टीम, एन0एस0एस0 टीम एवं राहत सहायक नासिर हुसैन व EOC कंट्रोल रूम के टेक्निकल हैड गुलफाम अहमद व मास्टर ट्रेनर प्रवेश कुमार मौजूद रहे।