अच्छे समाज के निर्माण के लिए उर्दू को लोकप्रिय बनाने की सख्त जरूरत: डॉ. सैय्यद अहमद खां

साँझक में शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुज़फ्फरनगर। हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी एवं ए एंड एस फार्मेसी के संयुक्त प्रयास से एमआरडी पब्लिक स्कूल साँझक में शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू डी ओ के कौमी सदर डॉ. सैयद अहमद खान व विशिष्ट अतिथि प्रयत्न सचिव असद फारूकी, कलीम त्यागी, तहसीन अली असारवी रहे। यहाँ 20 छात्र-छात्राओं को उर्दू सुलेख लेखन प्रतियोगिता मे विशिष्ट अंक प्राप्त करने पर सम्मान दिया गया। पुरुस्कार पाने वालों में समरीन पुत्री रिजवान, सोनम पुत्री शराफत, फैजान पुत्र यूनिस, सामिया पुत्री जान हसन, नाजिया पुत्री तनसीर, सलोनी पुत्री संजय, रोहीन पुत्री आरिफ, अता उरहमान अजमली के पुत्र फरहान, शारिक और फैजान विशेष रूप से शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सैयद अहमद खान और निजामत हकीम अताउर रहमान अजमली ने की।
मुख्य अतिथि उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए मातृभाषा उर्दू को लोकप्रिय बनाने की सख्त जरूरत है। उर्दू भाषा आम हो जाए और इसके लिए प्रांतीय सरकारों और केंद्र सरकार का सहयोग ज़रुरी है । इस अवसर पर कलीम त्यागी एवं तहसीन अली असारवी ने कहा कि शिक्षा ही प्रगति का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा की डोर को मजबूती से पकड़ना होगा। उनके अलावा अधिवक्ता शाह जबीन काजी, हकीम अताउर रहमान अजमली, डॉ. एहसान अहमद सिद्दीकी, डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी, असरार ने विचार रखे।इस मौके पर असद फारूकी और डॉ. सलीम अहमद सलमानी ने कहा कि ए एंड फार्मेसी और हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी से जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं जो लंबे समय से शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं और छात्र-छात्राओं शिक्षा के प्रति को प्रोत्साहित कर रहे हैं।कार्यक्रम में असद फारूकी, कलीम त्यागी, तहसीन अली असरवी, मास्टर इम्तियाज, गुलफाम अहमद, डॉ. सलीम अहमद सलमानी आदि ने योगदान दिया।