मुज़फ्फरनगर में पहली मीडिया कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, कलमकारों का हुआ सम्मान

प्रसिद्ध शैक्षणिक और समाजसेवी संस्था शाह वलीउल्लाह इस्लामिक एकेडमी के बैनर तले जुटे पत्रकार

मुज़फ्फरनगर। प्रसिद्ध शैक्षणिक और समाजसेवी संस्था शाह वलीउल्लाह इस्लामिक एकेडमी के तत्वावधान में मुज़फ्फरनगर में पहली मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता हकीम अज़ीज़ुर्रहमान ख़ान अज़ीज़ खतौलवी ने की। संचालन एकेडमी के संस्थापक क़ारी मोहम्मद खालिद बशीर क़ासमी ने किया। वक्ताओं ने एकेडमी के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पिछले चार महीनों से प्रकाशित हो रहे पेज “नक़्श-ए-अमल” को पत्रकारिता के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट पहल बताया। वक्ताओं ने पत्रकारिता के महत्व, उसकी ज़रूरत और सिद्धांतों पर चर्चा की। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास और पत्रकारों के संघर्षों को याद करते हुए इसे एक सम्मानजनक और गंभीर पेशा करार दिया। शाह वलीउल्लाह इस्लामिक एकेडमी की ओर से उर्दू और हिंदी मीडिया के 12 से अधिक पत्रकारों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पत्रकारिता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। इनमे योगेश त्यागी इंडिया TV, ज़फर इक़बाल (ईटीवी उर्दू), रिज़वान अंसारी (इंकलाब),जुनैद क़ासमी (राष्ट्रीय सहारा),समीर चौधरी (उर्दू टाइम्स), आरिफ़ उस्मानी (हमारा समाज),अज़ीज़ुर्रहमान ख़ान (अलहबान),डॉ. तनवीर गोहर (एडिटर तनवीर अदब), गुलफाम अहमद (वरिष्ठ पत्रकार),नदीम सिद्दीक़ी (शाह टाइम्स हिंदी),कुलदीप त्यागी (रायल बुलेटिन हिंदी), सोहेल अहमद ख़ान (विविध विचार हिंदी),अंकित जैन, चांद ख़ान व साजिद मलिक सम्मानित किए गए। इस अवसर पर मौलाना सैयद मज़हरुलहुदा क़ासमी कांधलवी,क़ारी शोएब अली क़ासमी,हाफ़िज़ मास्टर मोहम्मद दानिश महबूब आलम एडवोकेट,डॉ. आस मोहम्मद अमीन,मास्टर शहजाद अली,मास्टर मेहरबान अली,
नवाब दिलशाद इलाही व मोहम्मद अफ़ज़ल, मोहम्मद अदनान एडवोकेट, मोहम्मद हमाद, परवेज़ रसूल, मोहम्मद शब्बान, मोहम्मद अखलद, हुसैन अहमद आदि मौजूद रहे।




