एजुकेशन

डायट में ‘हमारा आँगन हमारे बच्चें’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन, चेयरमैन व BSA ने फीता काटा

मुज़फ्फरनगर। हमारा आँगन हमारे बच्चें’कार्यक्रम का आयोजन करते हुए टी0एल0एम0 चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद चेयरमेन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चें कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा कहा गया कि ऐसे आयोजन निश्चित ही निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायेगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कहा गया कि निुपण भारत मिशन के तहत लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 03 से 08 वर्ष के समस्त बच्चों को लर्निग आउटकम के माध्यम से प्राप्त किया जाना चाहियें। स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम को 12 सप्ताह तक प्रभावी रूप से संचालित करने वाले 40 शिक्षकों,आगंबाडी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजरों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया तथा 20 बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी किट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हम तैयार है डॉक्यमेन्ट्री वीडियों एवं वन्डर बॉक्स का कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया। जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा सभी शिक्षकों,आंगनबाडी कत्रियों एवं अभिभावकों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस पहल को सफल बनाने में अपना सहयोग दे ताकि हर बच्चा निपुण और आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर नोडल एस0आर0जी0 श्रीमती रश्मि मिश्रा, उषा रानी विनित कुमार, अंकुर कुमार जिला समन्वयक, अंकित कुमार, सहित सभी ए0आर0पी0 एवं सी0डी0पी0ओ0 मौजूद रहें।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button