तरक्की फाउंडेशन की लाइब्रेरी हुआ आगाज़.. विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने शिक्षा को बताया समाज की रीढ़

मुज़फ्फरनगर।तरक्की फाउंडेशन द्वारा बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरबालियान में मदरसा इस्लामिया काशिफुल उलूम में एक प्रेरणादायक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के शैक्षणिक उत्थान हेतु एक नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने शिरकत की।
विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। यदि हमारी बेटियाँ शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनेंगी, तो दहेज जैसी सामाजिक बुराइयाँ स्वतः समाप्त हो जाएँगी।” उन्होंने तरक्की फाउंडेशन की मुहिम “हमारा प्रयास – शैक्षणिक विकास” की सराहना करते हुए संगठन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो. शकील चौधरी ने शिक्षा को सामाजिक समरसता का आधार बताया। अबुधाबी से आए डॉ. वाजिद चौधरी ने विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए उनके लिए अलग स्कूल और लाइब्रेरी की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, डॉ. शबी चौधरी ने कहा, “एक शिक्षित लड़की न केवल अपना भविष्य संवारती है, बल्कि पूरे समाज को नई दिशा देती है।”
फाउंडेशन के उद्देश्यों और पूर्व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. शाहरुख चौधरी ने एक प्रस्तुति दी, जबकि डॉ. वाजिद चौधरी ने संगठन की आगामी योजनाओं को साझा किया, जिसमें शिक्षा, सामाजिक विकास और सामुदायिक उत्थान की नई पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
समारोह की अध्यक्षता चौधरी फ़ैयाज़ ने की, जिन्होंने लाइब्रेरी स्थापना को समाज में शैक्षणिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन याहिया नंबरदार और नवाब अली नवादा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि समापन एडवोकेट राशु बालियान ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
इस अवसर पर मुफ़्ती अब्दुल जब्बार सहित क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य शाकिर प्रधान, शोकत प्रधान, सरफराज, रियाज, डॉक्टर अब्बास, जावेद चौधरी, डॉ. क़य्यूम, डॉ. मुस्कुरान, जकरिया, गुलाब आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों विद्यार्थी एवं अभिभावक भी शामिल हुए।