“मां तुझे सलाम” कार्यक्रम में देशभक्ति की गूंज, मेरठ में हुआ भव्य आयोजन …

विशाल आर्ट ग्रुप के 12 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ स्थापना दिवस समारोह
मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान द्वारा आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम “मां तुझे सलाम” में देश के प्रति समर्पण और सामाजिक चेतना की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यह आयोजन संस्थान के 12 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित था, जिसमें मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों और संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। मुज़फ्फरनगर से आए विकास बालियान व उनकी टीम का क्रेज़ देखने को मिला। उन्हे यहाँ मंच से सम्मानित किया गया।
🎬 सेलिब्रिटी की चमक और समाज सेवा का सम्मान...
कार्यक्रम में हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार, डायरेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता विकास बालियान विशेष आकर्षण रहे। उन्हें महिला संरक्षण और न्याय दिलाने की मुहिम में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ ने माहौल को और जीवंत बना दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “नेक नियति मंजिल आसान—मेहनत ही सफलता की कुंजी है।”
🎤 संगीत और कला का संगम ..
गायक-एक्टर हरजीत दीवाना, मॉडल मिस दिया गुप्ता (मिस क्वीन इंडिया मेरठ 2025), एक्ट्रेस पायल राजपूत, अभिनेता आदित्य राठी, शिवांक बालियान, अनिल राघव फूफा, डोली शर्मा, गौरी सिंह, अंजलि रानी, मिस रश्मि जोशी, मिस काजल जोशी समेत कई कलाकारों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
🏅 सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ..
वरिष्ठ समाजसेवी मुफ्ती मोहम्मद नईम, संजीव गुप्ता, डॉ विनय गुप्ता, भाग सिंह, शेखर पहलवान, प्रदीप अधना, विजय कुमार (चेयरमैन, ऑक्सफोर्ड स्कूल), डॉ अनुज शर्मा, कंवरपाल सिंह, जहांगीर खान, रविंद्र वैद्य, सुमित शर्मा (पार्षद, वार्ड 58) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया।
🏫 स्कूलों की प्रस्तुति ने जीता दिल..
ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, संगीत समाज विद्यालय, आरआर अकैडमी, एनएस डांस एकेडमी और मीना म्यूजिकल ग्रुप ने देशभक्ति पर आधारित समूह प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
🎖️ विशेष सम्मान और “राइट वे आईकॉनिक अवार्ड 2025”
विशाल आर्ट ग्रुप के 13वें स्थापना दिवस पर आकाश गौतम (अक्की प्रोडक्शन), मिस रश्मि जोशी, मिस पूजा मल्होत्रा, मिस नीतू शर्मा, संगीता सिंह, गीता शर्मा, पूजा शर्मा को उनके कला क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में डॉ अनुज शर्मा, डॉ विनय गुप्ता, महिला सशक्तिकरण में अलका चौधरी, मंजू शर्मा, तुष्टि भारद्वाज, शालू शर्मा, शालिनी मसीह, उषा को विशेष सम्मान मिला।
🎶 हरियाणवी सॉन्ग का प्रमोशन..
आकाश गौतम द्वारा रिलीज किए गए हिट हरियाणवी सॉन्ग—“फरार तेरा यार”, “बाप रे तेरे तोते उड़ा देंगे”, “क्षेत्र पर कब्जा”, “ब्याहने जाटव आ रहा है” और “इतिहास जाटव का”—का मंच पर प्रमोशन किया गया।
🏆 मुजफ्फरनगर की टीम को मिला सम्मान..
मुजफ्फरनगर से आए विकास बालियान,विनय पंवार, शिवांक बालियान, आदित्य राठी, अमित राठी सोंटा, विजेंद्र सिंह, गुड्डू, दीपक पुंडीर, रिया चौधरी, वंशिका चौधरी को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, कला और सामाजिक चेतना का जीवंत संगम रहा, जिसमें मेरठ ने एक बार फिर साबित किया कि संस्कृति और समाज सेवा की धड़कन यहां आज भी ज़िंदा है।