लाइफस्टाइल

स्मृति मन्धाना व पलाश का 6 वर्ष पुराना रिश्ता ख़त्म… अब नही होगी शादी… पोस्ट कर ब्रेकअप का किया ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का छह साल पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है। शादी टूटने के बाद स्मृति ने पलाश और उनकी बहन पलक मुच्छल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया से दोनों की साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी गई हैं।

कुछ दिनों पहले तक दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही थीं। 23 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन उसी दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी टाल दी गई। तब इसे सिर्फ पोस्टपोन बताया गया था, लेकिन अब दोनों ने अलग-अलग बयान जारी कर साफ कर दिया है कि रिश्ता खत्म हो चुका है।

स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि वह “इस चैप्टर को यहीं खत्म कर रही हैं” और अब आगे अपने जीवन और करियर पर ध्यान देंगी। इसी बीच पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर रिश्ते के खत्म होने की घोषणा की और अफवाहें फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

शादी रद्द होने के बाद फैंस के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें फैल रही थीं, जिसके बाद दोनों ने मिलकर स्पष्ट किया कि यह उनका निजी फैसला है और वे इसे गरिमा के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।

लंबे समय से रिलेशन में रहे स्मृति और पलाश की प्रेम कहानी अक्सर सुर्खियों में रहती थी। दोनों की सगाई और शादी से पहले की तस्वीरें भी वायरल होती रहती थीं, लेकिन अब सोशल मीडिया से इन सभी तस्वीरों को हटा दिया गया है।

फिलहाल दोनों अपने-अपने काम पर वापस लौट चुके हैं। स्मृति घरेलू क्रिकेट सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं, जबकि पलाश ने अपने संगीत प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है। रिश्ते के टूटने के बाद दोनों ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।

सोशल मीडिया पर चर्चा, फैंस हैरान — आखिर क्यों टूटा रिश्ता?

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिश्ते टूटने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा। फैंस हैरान थे कि महीनों से चल रही शादी की तैयारियां अचानक कैसे उलट गईं। इंस्टाग्राम पर स्मृति के सभी साझा फोटो हटाने और पलाश-पलक को अनफॉलो करने के बाद कयास और भी तेज हो गए।

हालांकि दोनों ने रिश्ते खत्म करने का एलान किया, लेकिन टूटने की असली वजह सामने नहीं आई है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर हज़ारों फैंस अलग-अलग अनुमान लगाते दिखाई दिए— कोई स्मृति की क्रिकेट प्रतिबद्धताओं की बात कर रहा था, तो कोई पलाश के नए प्रोजेक्ट्स का ज़िक्र कर रहा था। कई यूज़र्स ने लिखा कि निजी फैसलों पर सम्मानजनक चुप्पी रखनी चाहिए।

उधर क्रिकेट फैंस का कहना है कि स्मृति ऐसी स्थिति में मानसिक रूप से मजबूत दिखी हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनका क्रिकेट करियर तेज़ी से ऊपर गया है और वह लगातार भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हो चुकी हैं। इसीलिए कई यूज़र्स ने स्मृति के फैसले को “करियर-फोकस्ड और मैच्योर” बताया।

संगीत जगत के फॉलोअर्स भी पलाश के सपोर्ट में दिखे। उन्होंने लिखा कि निजी रिश्ते टूट जाना किसी भी इंसान के लिए मुश्किल होता है, लेकिन सार्वजनिक हस्तियों के लिए यह और भी संवेदनशील होता है। फैंस ने दोनों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।

दिलचस्प बात यह रही कि दोनों के साझा दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर कोई बयान देने से दूरी बनाई। किसी ने ना तो टूटे रिश्ते की वजह बताई, ना ही कोई इशारा किया। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि दोनों परिवार इस मुद्दे को पूरी तरह निजी रखना चाहते हैं।

इसी बीच क्रिकेट जगत के अंदर यह चर्चा भी चल रही है कि स्मृति का फोकस अब पूरी तरह आगामी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सीज़न पर होगा। वहीं पलाश म्यूजिक एल्बम और फिल्मों के नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

फैंस की ओर से सबसे ज्यादा लिखा जाने वाला एक ही संदेश था—
“रिश्ता टूट गया तो क्या… दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ें, यही सबसे ज़रूरी है।”

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button