बॉयफ्रेंड क़ो पाने की चाहत में दुल्हन ने करा दिया शौहर का मर्डर.. बीवी-बॉयफ्रेंड सहित 3 अरेस्ट


UP में बस्ती जिले के परसरामपुर थाना के बेदीपुर गांव में शादी के 7वे दिन ही हुई दूल्हे अनीस की हत्या के मामले में दुल्हन रुकसाना के साथ उसके बॉयफ्रेंड रिंकू कन्नौजिया क़ो अरेस्ट किया गया है।
रुकसाना व रिंकू कन्नौजिया 4 साल से अफेयर था। उसने अनीस संग होने वाली शादी से इंकार किया था। वह रिंकू के लिए अपना धर्म व परिवार छोड़ने क़ो तैयार थी.. मगर फैमिली के दबाव में उसे अनीस संग निकाह क़ो हाँ करनी पड़ी।शादी के 7 वे दिन रुकसाना ने प्रेमी रिंकू क़ो हत्या की हरी झंडी दी। रिंकू से रास्ता पूछने के बहाने अनीस क़ो रोका और गोली से उड़ा दिया था। मामला 2 अलग अलग धर्म से जुडा था.. ऐसे में गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
विस्तार से…

UP के बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में हुए अनीस हत्या कांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शादी के महज सातवें दिन ही अपनी दुल्हन रुकसाना ने प्रेमी रिंकू कन्नौजिया के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिलवाया।यह मामला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े परिवारों का होने के चलते क्षेत्र में तनाव के मद्देनज़र पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है।
◼ चार साल पुराने प्रेम-प्रसंग ने बनाई हत्या की जमीन
पुलिस जांच में सामने आया कि रुकसाना और गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू कन्नौजिया के बीच पिछले चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रुकसाना, रिंकू से शादी करने को बेताब थी। वह उसके लिए परिवार और धर्म छोड़ने तक को तैयार बताई जाती है। लेकिन रुकसाना के परिवार ने उसकी शादी अनीस से तय कर दी।
परिवार के दबाव के चलते वह अनीस से निकाह के लिए राज़ी तो हो गई, लेकिन मन से इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर सकी। शादी के बाद ही उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

◼ शादी, मेहंदी और मौत—सात दिनों में पूरा हुआ षड्यंत्र
अनीस मुंबई में क्रेन ऑपरेटर था और 10 नवंबर को शादी के लिए बस्ती आया था।13 नवंबर को उसका निकाह गोंडा की रुकसाना से हुआ।शादी धूमधाम से हुई—लेकिन अनीस को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसकी नई दुल्हन ही उसकी मौत की वजह बनने वाली है।
शादी के बाद रुकसाना कुछ दिनों के लिए मायके गई, जहां उसने रिंकू से मुलाकात की और हत्या की पूरी साजिश फाइनल की।
हत्या की हरी झंडी रुकसाना ने ही रिंकू को दी।
◼ रास्ता पूछने के बहाने बुलाया और गोली मार दी
20 नवंबर की रात रिंकू अपने साथी शिव के साथ बेदीपुर पहुंचा।
दोनों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर योजनानुसार अनीस को घर से रास्ता पूछने के बहाने बाहर बुलाया।
जैसे ही अनीस बाहर आया, रिंकू ने नज़दीक से उसे गोली मार दी और दोनों मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोग घायल अनीस को तुरंत अयोध्या जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

◼ पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे..
हत्या के बाद परसरामपुर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकालकर जांच की।
जांच में रुकसाना की संदिग्ध भूमिका सामने आई।
कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने—
रुकसाना (पत्नी)
रिंकू कन्नौजिया (प्रेमी)
शिव (सहयोगी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, हत्या की मास्टरमाइंड रुकसाना ही थी।
◼ अलग 2 धर्म से जुड़ा मामला—गांव में भारी पुलिस बल तैनात
क्योंकि मामला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े परिवारों का था, इसलिए घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
हालात को सामान्य रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल, पीएसी और स्थानीय प्रशासन को मौके पर तैनात किया है।
◼ परिवार और गांव में मातम
अनीस के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सात दिन पहले जिस बेटे की बारात निकली थी, उसी बेटे की अर्थी एक सप्ताह के भीतर उठ गई।
परिवार अभी भी सदमे में है कि उनकी नई बहू ही इस वारदात की मुख्य साजिशकर्ता निकली।




