बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीते मोनिस, गृह जनपद लौटने पर हुआ भव्य अभिनन्दन

UP मे मुज़फ्फरनगर जनपद के होनहार बॉडीबिल्डर मोहम्मद मोनिस ने एक बार फिर अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन से जिले का नाम रोशन किया है। परतापुर, मेरठ में आयोजित मिस्टर यूपी एवं मिस्टर मेरठ बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनिम जींस और मैन फिजिक्स कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन बनने के साथ-साथ बॉडीबिल्डिंग वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस बड़ी उपलब्धि के बाद जब वे अपने गृह जनपद मुज़फ्फरनगर लौटे, तो खेल प्रेमियों, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने उनका गर्मजोशी से अभिनन्दन किया।
मोहम्मद मोनिस वर्तमान में अंबा विहार स्थित स्पार्टन फिटनेस जिम में कोच के रूप में कार्यरत हैं। वे न केवल एक सफल खिलाड़ी हैं, बल्कि युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे पूर्व भी अमरोहा में आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मोनिस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कई पुरस्कार जीते थे, जिससे उनकी पहचान एक उभरते हुए और प्रतिभाशाली बॉडीबिल्डर के रूप में बनी।

उनकी इस उपलब्धि पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें फूल-मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जिम में मौजूद साथियों और उनके शिष्यों ने भी मोनिस को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा कि मोहम्मद मोनिस एक मेहनती, कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ और लग्नशील युवा हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
वहीं मास्टर नदीम मलिक ने कहा कि मोनिस उनके जिम के कोच हैं और वे एक बेहद शरीफ, ईमानदार और मेहनती व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके साथ प्रशिक्षण लेने वाले सभी खिलाड़ी उनसे लगातार सीखते रहते हैं और उनके मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जाट संसार पत्रिका के संपादक आनंदपाल राठी, जिम मैनेजर उस्मान अली, गुलफाम अहमद, नदीम मलिक, मोहसिन, कामरान, रागिब राव, डॉ. शमीमुल हसन, हाजी सलामत राही, असद फारूकी, तहसीन अली असारवी, शमीम क़स्सार, बदरुज़्ज़मा खान, मौलाना मूसा क़ासमी, डॉ. सलीम सलमानी, शहज़ाद त्यागी, डॉ. फर्रुख हसन, तौहीद त्यागी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने आशा जताई कि मोहम्मद मोनिस भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे और मुज़फ्फरनगर का नाम और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।




