“न्याय चाहिए, चुनावी रोटियाँ नहीं” – सोनू कश्यप हत्याकांड पर बोले सुमित खेड़ा

सोनू कश्यप हत्याकांड पर सियासत तेज, सुमित खेड़ा बोले– शर्मनाक है नेताओं की राजनीति
मुज़फ्फरनगर मे राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने मुज़फ्फरनगर के रामलीला टिल्ला निवासी सोनू कश्यप की मेरठ में हुई नृशंस हत्या को लेकर गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि राजनीतिक संवेदनहीनता का आईना बताया है।
जारी किए गए प्रेस बयान में सुमित खेड़ा ने कहा कि “सोनू कश्यप की आत्मा आज जहाँ भी होगी, वहाँ रोती होगी। उसे इस बात का सबसे अधिक दुख होगा कि उसकी मौत के बाद भी उसे शांति नहीं मिलने दी गई और उसके घर को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया।” उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार अपने बेटे की निर्मम हत्या के बाद गहरे सदमे में है, लेकिन नेता संवेदना दिखाने की बजाय कैमरों और पोस्टरों के साथ वहां पहुंचकर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
मेरठ में हत्या, मुज़फ्फरनगर में राजनीति! सुमित खेड़ा का बड़ा बयान
सुमित खेड़ा ने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या के बाद से ही राजनीतिक दलों के नेताओं की भीड़ पीड़ित परिवार के घर पर जुट रही है, लेकिन न्याय दिलाने की ईमानदार पहल कहीं नजर नहीं आ रही। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश नेता केवल बयान देकर, सोशल मीडिया पोस्ट डालकर और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि “आज राजनीति इतनी गिर चुकी है कि एक युवक की लाश पर भी चुनावी समीकरण साधे जा रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है कि किसी की मौत को वोट बैंक और चुनावी रणनीति का हिस्सा बना लिया गया है।”
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों ही इस हत्या को अपने-अपने राजनीतिक फायदे के लिए भुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियाँ इस मामले को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता की भावनाओं से खेल रही हैं। “एक तरफ बयानबाज़ी है, दूसरी तरफ राजनीतिक आरोप हैं, लेकिन सोनू कश्यप के परिवार को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं,” उन्होंने कहा।
सुमित खेड़ा ने प्रशासन से मांग की कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच कराई जाए तथा दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे।
उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता, सुरक्षा और आर्थिक मदद तुरंत उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ताकि परिवार को न्याय की लड़ाई में अकेला न महसूस हो।
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोनू कश्यप हत्याकांड में राजनीति बंद नहीं हुई और दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक संघर्ष करेगी।
अपने बयान के अंत में सुमित खेड़ा ने कहा कि “आज सवाल यह नहीं है कि कौन-सी पार्टी फायदा उठा रही है, सवाल यह है कि क्या सोनू कश्यप को न्याय मिलेगा? अगर इस देश में हत्या के बाद भी राजनीति ही होगी, तो आम आदमी का भरोसा लोकतंत्र से उठ जाएगा।”




