बंद पड़ी फैक्ट्री के चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या
शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : जनपद बुलंदशहर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी फरार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री से सामने आया जहाँ एक बुजुर्ग चौकीदार को बदमाशों ने बंद पड़ी फैक्ट्री में घुसकर मौत के घाट उतार दिया। यहाँ तक कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी लेकर फरार हो गए। घटना की सुचना मिलने एसपी सिटी, सीओ सिटी और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मामन रोड स्थित एक फैक्ट्री जिसमे बिजली का सामान बनता था तथा पिछले काफी समय से बंद पड़ी है। बंद पड़ी फैक्ट्री में बीती देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर फैक्ट्री के चौकीदार दीवान सिंह (65) के सिर पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा घटना के बाद फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी की डीवीआर और करीब 50 हजार का अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस सहित एसपी सिटी तथा सीओ सिटी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा छानबीन में जुट गयी। बंद पड़ी फैक्ट्री के मालिक आकिल ने बताया कि मृतक चौकीदार दीवान सिंह निवासी ग्यासपुर को दो माह पहले ही नौकरी पर रखा गया था। जिनकी देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सुबह फैक्ट्री आने के बाद अंदर जाकर देखा तो चौकीदार मृत अवस्था में पड़ा था तथा सीसीटीवी कैमरे आदि टूटे पड़े थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में चौकीदार की हत्या सिर में धारदार हथियार के वार कर की गयी है। शुरुवाती जाँच में प्रथमदृष्टया कुछ तथ्यों को देखते हुए लगता है कि बदमाशों के इरादे लूटपाट के नहीं थे। फैक्ट्री का ताला भी तोडा नहीं गया है बल्कि खोला गया है। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले में जाँच की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।