चोरी के माल सहित चार आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): सिकन्द्राबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को चोरी किये गए ट्रेक्टर-ट्रोला तथा उसमे लदी चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए चोरों ने पिछले करीब 18 दिनों में तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि सिकन्द्राबाद पुलिस ने गुलावठी रोड फ्लाईओवर के पास से चैकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रेक्टर-ट्रोला, एक मोटरसाइकिल, नकदी व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद कर लिया। गिरफ्तार किये गए शातिर चोरों की पहचान कवेन्द्र उर्फ काशी फौजी पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम गेसूपर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, जुगनू उर्फ कौशिक पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम लाठोर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, प्रेमवीर पुत्र मेघराज निवासी टीचर्स कालौनी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, भरत मलिक पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम दस्तोई थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ (हाल निवासी-ग्राम कुरली थाना गुलावठी बुलन्दशहर) के रूप में हुई है। आरोपियों ने पिछले करीब 18 दिनों में सिकन्द्राबाद के खुर्जा रोड ग्रीन गार्डन के पास से एक बाइक पर रखे बैग, सिकन्द्राबाद क्षेत्रांतर्गत पैट्रोल पम्प ग्राम बैनीपुर से अपने अन्य साथियो के साथ ट्रेक्टर-ट्रोला चोरी करना तथा थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुहाना बूढ़ा बाबू मेले से बरामद स्पलैण्डर मोटर साईकिल चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।