मुजफ्फरनगर में भयानक सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर में देर शाम बारात में शामिल होकर घर लौट रहे 2 किशोरों पर मौत का झपट्टा लगा। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के संधावली कट पर देर शाम हुए सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। खतौली के नई बस्ती बस स्टैंड निवासी प्रियांशु व आर्यन पुत्रगण लोकेश कुमार व जानसठ निवासी प्रिंस पुत्र ऋषिपाल बाइक पर सवार होकर सहावली की ओर से खतौली की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार संधावली हाईवे कट के पास पहुंचे। यहां इनकी बाइक एक टैंकर से टकरा गई। इसके बाद यहां एक एक्सयूवी कार भी पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के कैंटर से टकराने के बाद दोनो सगे भाई बुरी तरह से रक्त रंजित हो गये। इनका सिर सड़क पर जा लगा।मौके पर ही दोनो ने दम तोड दिया। इस बीच सूचना मिलने पर मंसूरपुर थाना प्रभारी केपी सिंह मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घायल व दोनो शवो को अस्पताल भिजवाया। True story.. जहां डाक्टरो ने प्रियांशु व आर्यन को मृत घोषित कर दिया। प्रियांशु की आयु 13 वर्ष तो लोकेश की आयु 15 वर्ष थी। तीसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जिसका नाम प्रिंस पुत्र ऋषिपाल वजीदपुर जानसठ को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इस हादसे के बाद लोकेश के परिजन यहां पहुंच गये। वहीं घायल प्रिसं का उपचार किया जा रहा है।