DIOS के आदेश को हवा में उड़ा रहे कॉलिज मैनेजर, पौने 2 साल में भी नही हुआ मुकदमा दर्ज

ट्रू स्टोरी
मुजफ्फरनगर में अपनी पत्नी के प्रकाशन व अपनी लिखी किताबें कॉलेज के बच्चों को बेचने के मामले में फंसे कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ जांच पूरी होने के छह माह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार इस सम्बंध में कई बार कॉलेज के प्रबंधक को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश दे चुके हैं, मगर कॉलेज के प्रबंधक इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं। यानि वे अपने महकमे का आदेश हवा में उड़ा रहे हैं।
दरअसल पिछले वर्ष अंबेडकर युवा मंच अध्यक्ष राधेश पप्पू ने शिकायत डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा से शिकायत की थी कि जनता जर्नादन इंटर कॉलेज बसेडा के प्रधानाचार्य अपने निजी प्रकाशन की पुस्तकें बच्चों को खरीदने के लिए बाध्य करते हैं। शिकायत के आधार पर एक जांच टीम कॉलेज में पहुंची, तो यहां प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में कुछ बच्चों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनसे फीस ली गई है, जबकि फीस लिए जाने का कोई औचित्य नहीं था। प्रधानाचार्य की ओर से कोई सहयोग जांच टीम को नहीं किया गया, जिसके बाद इस मामले में प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश हुए, मगर बार-बार यह आदेश कॉलेज के प्रबंधक को भेजे जा रहे हैं, मगर प्रबंधक इसे हवा में उड़ा रहे हैं।
बता दें कि सबसे पहले इसकी शिकायत अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष राधेश पप्पू ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से की थी। अब विभाग इस मामले में बड़ी कार्यवाही के मूड़ में है। माना जा रहा है कि यदि प्रबंधक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करते तो प्रबंधक पर भी विभागीय कार्यवाही हो सकती है।