मन्दिर में चोरी से मचा हड़कंप, मूर्तियां व छत्र हुए चोरी

मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी की बडी वारदात से हडकंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की। बदमाशो ने मंदिर से बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मूर्तियां तथा छत्र उड़ा दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अम्बा विहार में स्थित प्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मूर्तियां तथा छत्र चोरी कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अम्बा विहार में स्थित प्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाश खिडकी तोडकर दाखिल हुए। बदमाशों ने मंदिर से चार मूर्तियां तथा छत्र चोरी कर लिए ओर फरार हो गए। आज सुबह मंदिर खुलने पर घटना का पता चला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी पुलिसब ल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मंदिर में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, जिसके चलते जैन समाज के लोगां में रोष व्याप्त है।