सड़क हादसे में बाइक सवार की जान गई, 2 की हालत गंभीर

सलीम सलमानी
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके में देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पुरकाजी निवासी एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गम्भीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक युवक बहुत गरीब परिवार का बताया गया है। परिवार में उसके अलावा कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो परिवार का पालन-पोषण भी कर सके। ऐसे में गरीब परिवार कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कस्बा पुरकाजी निवासी अरशद पुत्र हसन ओर हसीन पुत्र शकील अपनी बाइक पर सवार होकर ग्राम फलोदा की ओर से पुरकाजी लौट रहे थे। जबकि गांव हरेटी निवासी गौतम कस्बे से अपना काम निपटाकर अपने गांव हरेटी वापस जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही दोनों बाइक सवार युवक पुरकाजी के एतिहासिक खड़कावाला बाग के पास पहुंचे, तेज गति के चलते उक्त युवकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिस कारण तीनों युवक गम्भीर घायल हो गए। यहां राहगीरों ने घायलों को पड़े देखा, तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों व हाफ़िज मोहसिन सहित अनेक लोगों ने मदद की, जिसके बाद तीनों घायलों को पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जहां डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया, जबकि डॉक्टरों ने हसीन और गौतम को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अरशद की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। परिजनों सहित लोगों की अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र राव ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और कार्यवाही शुरु कर दी। बताया गया है मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी करता था। इस परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है, ताकि परिवार का पालन-पोषण चलता रहे। इस मामले में कोई तहरीर किसी भी पक्ष ने देर रात तक भी थाने में नहीं दी।