घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण की हत्या

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गढाना में घुड़चढ़ी के दौरान हुई कहासुनी में गोली चलने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी नोएडा स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गढाना निवासी एक युवक काके पुत्र इन्दर की गुरुवार रात को बारात जानी थी। देर शाम बारात जाने से पहले गांव में ही युवक को घुड़चढ़ी हो रही थी। जिसमे तेज आवाज में डीजे भी बज रहा था। जब घुड़चढ़ी गांव निवासी राकेश (56) पुत्र बाबू के घर के सामने पहुंची तो राकेश ने तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया। इसी बात को लेकर राकेश का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष की तरफ से किसी ने राकेश पर फायरिंग कर दी। घटना में गोली लगने से राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में राकेश को उपचार के लिए नोएडा स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गयी। बताया जाता है कि राकेश आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह हत्या के मामले में जेल जा चुका था तथा तीन माह पहले ही जेल से छूट कर आया था। राकेश का घटना से दो दिन पूर्व भी घुड़चढ़ी के दौरान विवाद हुआ था। जिसे संभ्रांत लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया है। राकेश की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक घुड़चढ़ी के दौरान हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हुई है। घटना के सम्बन्ध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।