राज्य

आयुर्वेद की तर्ज पर यूनानी तिब्बी बोर्ड का गठन करे मोदी सरकार: सैयद अहमद

मुजफ्पफरनगर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डा. सैय्यद अहमद खान ने कहा कि आयुर्वेद की तर्ज पर यूनानी तिब्बी बोर्ड का गठन किया जाये। केन्द्र सरकार ने 11 जून को जारी गजट में इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट के तहत बनाई गई सैन्ट्रल काउंसिल आफ इंडियन मैडिसिन को खत्म करने की घोषणा करते हुए एक स्वायत्त बोर्ड की घोषणा की थी। जिसे राष्ट्रीय आयोग एनसीआईएसएम का नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के लिए अलग बोर्ड बना दिया गया है तो यूनानी व तिब्बी चिकित्सा के लिए भी इसी तर्ज पर बोर्ड का गठन किया जाये। इसके लिए यूनानी तिब्बी कांग्रेस जल्दी ही प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपनी बात रखेगी।
मुजफ्फरनगर में खादरवाला स्थित आदर्श स्कूल में आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियो का स्वागत किया गया। निजी कार्यक्रम में शिरकत करने राष्ट्रीय महासचिव डा. सैय्यद अहमद खान ने कहा कि देश में कुल 62 मेडिकल काॅलिज चल रहे हैं। इनमे पचास यूनानी व 12 यूनानी पीजी काॅलिज है। सरकार ने इन बोर्डो के अध्यक्ष के पास यूनानी मेडिकल काॅलिज से सम्बद्ध सभी अधिकार रखे है। इसे बोर्ड के योग्य नहीं समझा गया। यहां यूनानी के साथ अन्याय है। उनके साथ पहुंचे प्रो. मौ. इदरीश, डा. ग्यास अहमद, डा. अरशद, हकीम अताउर्रहमान अजमली, हकीम उजैर ने कहा कि सरकार को यूनानी पैथी के साथ सौतेला व्यवहर नहीं करना चाहिए।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर एएन इंटर काॅलिज के प्रधानाचार्य अनस नसीर, हाजी जिया सिद्दीकी आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद यूनानी तिब्बी कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कृष्णापुरी स्थित अली चैरिटेबिल हास्पिटल पहुंचा। जहां हास्पिटल के संचालक बाल रोग विशेषज्ञ डा. अब्दुल अलीम, डा. सलीम अहमद सलमानी, मौलाना कय्यूम, डा. खालिद, महताब आलम ने उनका अभिनन्दन किया।
इस मौके पर उर्दू डवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के कोर्डिनेटर तहसीन अली असारवी ने कहा कि जिस प्रकार देश में उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। इसी तर्ज पर यूनानी को भी किनारे लगाया जा रहा है। यहा सही नहीं हैं। सुबह के समय प्रतिनिधि मंडल बागपत जनपद के असारा पहुंचा। जहां फ्री यूनानी मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया गया। जिसमें सैकडो मरीजो का उपचार किया गया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button