राकेश हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार,घुड़चढ़ी के दौरान हुई थी वारदात

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव गढाना में करीब चार दिन पूर्व घुड़चढ़ी के दौरान हुए विवाद में की गयी हत्या का एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।
गौरतलब है कि बीती 01 जुलाई को ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव गढाना में घुड़चढ़ी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को मना करने पर एक पक्ष के लोगों ने गांव निवासी राकेश पुत्र बाबू को गोली मार दी थी। जिसे लहूलुहान हालत में उपचार के लिए नोएडा स्थित हायर सेंटर में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गयी थी। राकेश की मौत के बाद गांव में तनाव को देखकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था। राकेश हत्याकाण्ड का एक आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ़ किक्का पुत्र इन्दरपाल फरार हो गया था। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने कृष्ण कुमार उर्फ़ किक्का पुत्र इन्दरपाल को इनायतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ़ किक्का पुत्र इन्दरपाल के भागने की फ़िराक में इनायतपुर मोड़ के पास खड़े होने की सूचना दी गयी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश देकर मौके से कृष्ण कुमार उर्फ़ किक्का को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।