DM, ADM शामली फिर आरोपो के घेरे में, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने CM से की शिकायत

लखनऊ।पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर डीएम शामली जसजीत कौर के साथ एडीएम प्रशासन अरविन्द कुमार सिंह तथा तहसीलदार शामली अजय कुमार शर्मा के खिलाफ आरोपों की जाँच की दुबारा मांग की है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डीओपीटी, भारत सरकार को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने जसजीत कौर द्वारा निजी व्यक्ति दीपक बंसल तथा सरकारी ट्रेजरी से पैसे लेकर अपने निजी काम के लिए गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मोबाइल खरीदने की जाँच की मांग की।दीपक बंसल ने अपनी शिकायतों को वापस लेने की बात कही है किन्तु उन्होंने लखनऊ आ कर अमिताभ तथा नूतन को तमाम ऐसे अभिलेख और रिकॉर्डिंग दिए, जिनके आधार पर दीपक बंसल के बिना भी जाँच हो सकती ह।
अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार एडीएम अरविन्द सिंह ने समय-समय पर श्री बंसल से तमाम सामान मंगवाए जिनमे 4 बैटरी तथा 1 इन्वेर्टर और तमाम महंगे मोबाइल शामिल हैं. इसके अलावा अरविन्द सिंह ने दीपक बंसल से 20 लाख की स्कार्पियो ब्लैक गाड़ी संख्या यूपी-19 एल-2828 मात्र 5 लाख रुपये में लिया।साथ ही उनके द्वारा दिए गए व्हाट्सएप मेसेज से एडीएम द्वारा दीपक बंसल से रु० 5 लाख मांगने, कई बार गहने मंगवाने आदि के तथ्य साबित होते हैं. एक चैट में माइनिंग के पैसे का हिसाब करने की बात है तो एक में एडीएम द्वारा डीएम को पैसे देने की बात लिखी है।इसी प्रकार तमाम ऑडियो रिकॉर्डिंग में एडीएम तथा तहसीलदार के साथ माइनिंग के लेनदेन, परसेंटेज, हिसाब किताब आदि की बातें हैं।