घात लगाकर बदमाशो ने व्यापारी को गोली मारी,देर रात्रि हुई वारदात

मुजफ्फरनगर शहर के नई मंडी कोतवाली इलाके में देर रात व्यापारी को उस वक्त गोली मार दी गई, जब वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। घर के नज़दीक पहले से ही घात लगाए 3 बदमाशो ने व्यापारी पर गोली चला दी। गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया।नई मंडी थाना इलाके के पटेलनगर में यह वारदात हुई।
बताते है कि पटेलनगर निवासी 45 वर्षीय मनोज गुप्ता की शॉप है। जिसे वह रात्रि में बंद करने के बाद अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के पास पहुंचा तभी 3 बदमाशो ने उसे घेर लिया।व्यापारी कुछ समझ पाता एक बदमाश ने सीधी गोली चला दी। जो व्यापारी के पैर में जा धंसी। रक्तरंजित अवस्था मे घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। पॉश कॉलोनी में हुई घटना के बाद व्यापारियों में गुस्सा देखने को मिला। रात्रि में ही दर्जनों व्यापारी नेताओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस को कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।