इनरव्हील क्लब सनराईज ने किया राजवंशी क्लीनिक के डॉक्टर्स का सम्मान
इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनागर सनराइज की टीम द्वारा नई मंडी स्थित राजवंशी क्लीनिक में कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम के तहत जनपद के सीनियर डॉक्टर सुशील राजवंशी, हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यम राजवंशी, डॉक्टर आक्षी राजवंशी व डॉक्टर जुबेर के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता मुसविर गौर व समस्त स्टाफ का प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मान किया ।
बता दे कि पिछले 2 माह पहले जिस भयानक कोरोना स्थिति में भी राजवंशी क्लीनिक द्वारा अपनी सेवाएं निर्विवाद रूप से जनपद के व बाहर के लोगों को भी दी गई वह अपने आप में एक वरदान साबित हुई।कोरोना काल में जहां मरीजों को दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा था वही राजवंशी क्लीनिक द्वारा किसी भी मरीज के साथ अमानवीय बर्ताव नहीं किया गया सभी को उचित मूल्यों पर ही दवाई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
राजवंशी नर्सिंग होम के सभाकक्ष में इनरव्हील की अध्यक्षता दीपा सोनी ने डॉक्टर राजवंशी और उनके परिवार को जनपद के लिए बेहद लाभदायक और पुण्य कमाने वाला परिवार बताया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती अनु अग्रवाल भी मौजूद रही । उन्होंने कार्यकम काफी सराहा उन्होने अपना अनुभव में बताया की डॉक्टर्स के कारण ही कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया गया।
वैदिक पुत्री पाठशाला की प्रिंसिपल डॉ.राजेश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की प्रत्येक डॉक्टर हमारे जीवन की मुख धारा से जुड़े हे और सम्मान योग्य हैं.श्रीमति सुधा राज शर्मा ने डॉक्टर्स की भूरी भूरी प्रशंसा की और चिकित्सा कार्य से जुड़े लोगों को मददगार बताया।।
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राना परवीन, चित्रा शर्मा , बबली अहलावत, गायत्री गुप्ता, प्रियंका चौधरी, सारिका गर्ग, प्रगति त्यागी सायरा, सुनीता,सोनिया निशा श्रुति आदि सभी मौजूद रहे।