कबीर आश्रम में संत को अधमरा कर हज़ारो की नकदी लूट ले गए बदमाश

काज़ी अमज़द अली
मुजफ्फरनगर की पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में फिरोजपुर मार्ग पर स्थित सन्त सम्राट श्री कबीर आश्रम में रात्रि में तीन बदमाशों ने साधु पर तमंचे से वार करते हुए घायल कर दिया तथा सामान में तोड़फोड़ करते हुए संदूक का ताला तोड़कर हजारों की नगदी को लूट कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल महन्त को सीएचसी भोपा पर भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थनगरी शुकतीर्थ में फिरोजपुर मार्ग पर 75 वर्षीय महंत श्री ज्ञानविद परीक्षक साहेब महाराज बीते करीब 20 वर्षों से श्री कबीर आश्रम बनाकर रह रहे है। शुक्रवार की सुबह आश्रम में कोई चहल पहल महसूस न करने पर पड़ोस के भोंदूदास आश्रम में गए तो देखा कि साधु बाबा कमरे में बेहोश पडे हैं और उनके नाक से खून बह रहा है और कमरे के सामान में तोड़फोड़ की गई है तथा संदूक के ताले टूटे पड़े है, जिनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों के अलावा फिरोजपुर के पूर्व प्रधान नेमपाल सिंह, राजकुमार, मनोहर दास, सुचेतन दास आदि लोग आ गए। सूचना पर सरकारी एंबुलेंस पहुंच गई और घायल को भोपा सीएचसी पर भर्ती कराया है। सेवकों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन करनी शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान नेमपाल सिंह ने बताया कि गत दिवस एक अज्ञात व्यक्ति आश्रम में आया तथा आश्रम में साफ सफाई की व खाना बनाया तथा देर शाम को उसने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। जिसके बाद रात में तीनों ने तमंचे की बट से हमला कर बाबा को गम्भीर रूप से घायल कर दिया और आश्रम में 15 अगस्त को होने वाले वार्षिक महोत्सव व संत सम्मेलन के लिए चंदा एकत्रित कर संदूक में रखे करीब पचास हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। नगरी में महंत के साथ घटना होने से साधु संतों में भारी रोष है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।