सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: तेज रफ़्तार का कहर आए दिन किसी न किसी की जिंदगी लील जाता है। किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का पिता इस तेज रफ़्तार की भेंट चढ़ ही जाता है। जनपद में दो दिन पूर्व ही थाना डिबाई में तैनात आरक्षी की सड़क हादसे में मौत हुई थी कि शनिवार की रात कोतवाली देहात में तैनात होमगार्ड की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सलेमपुर के गांव रसूलपुर निवासी चंद्रवीर होमगार्ड विभाग में तैनात थे और उनकी डयूटी कोतवाली देहात में थी। शनिवार रात होमगार्ड चंद्रवीर अपनी बाइक से कोतवाली देहात जा रहे थे। रास्ते में गांव मिर्जापुर के पास उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड चंद्रवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों की सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है। मृतक होमगार्ड के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिआफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मृतक होगार्ड के पुत्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।