दून में नकली सीमेंट गोदाम पर छापा, दो गिरफ्तार

इमरान चौधरी
देहरादून में नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस की रेड में गोदाम मालिक सहित पुलिस ने दो गिरफ्तार किये।वही सैकड़ो मिलावटी सीमेंट के कट्टे व सीमेंट मिलावट करने वाले उपकरण भी बरामद किये।रायपुर थाना में हरि बल्लभ वशिष्ठ निवासी नथुआवाला दुनाली ने तहरीर दी थी कि उनका दुनाली नथुआवाला में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है।जिसके चलते डीलर अल्ट्राटेक सीमेंट मंगवाई गई थी।सीमेंट डीलर ने उन्हें नकली अल्ट्राटेक सीमेंट दी है।
रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुवे पुलिस टीम गठित की ओर नकली सीमेंट बनाने वाले गोदाम पर छापा मारा।पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर व अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम थाना वसंत विहार को धरदबोचा।बताया गया है कि देहरादून का तेलपुर थाना पटेल नगर क्षेत्र में सीमेंट का गोदाम है जहां पर उसके साथी रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर तथा इमरान निवासी ब्राह्मण वाला पटेल नगर मिलकर नकली/मिलावटी सीमेंट बनाकर अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से ग्राहकों को बेचते हैं। रायपुर पुलिस ने तेलपुर थाना पटेल नगर स्थित सीमेंट के गोदाम में छापा मारी के दौरान 1138 कट्टे सीमेंट व सीमेंट भरने के उपकरण इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट के खाली कट्टे बरामद किए । पुलिस ने गोदाम को सील किया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अशोक व रोहित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा।वही उनका साथी इमरान अभी फरार चल रहा है।




