उर्दू के साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर उर्दू प्रेमी चिंतित, प्रयागराज में हुई बैठक

प्रयागराज। सूबे में उर्दू के साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर उर्दू प्रेमी चिंतित है। प्रयागराज में इस मुद्दे पर एक बैठक हुई जिसमें कई जिलों के उर्दू प्रेमियों ने शिरकत करके विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
UDO कॉर्डिनेटर तहसीन अली ने बताया कि उन्होंने खादिम उर्दू डॉ. परवाज उलूम के अलावा उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनईजेशन के संस्थापक बहरूल उलूम जो अपनी उम्र के 100 साल पूरे कर चुके हैं, के साथ मुलाकात की। जहां उन्होंने उर्दू के प्रचार-प्रसार की बात की।
बहरुल उलूम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए गए उर्दू के बोर्ड की स्पेलिंग सही न किये जाने पर चिंता जताई। उन्होंने उर्दू साइन बोर्ड के दुरुपयोग पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण में उर्दू अनुवादक होता तो कोई गलती नहीं होती। उन्होंने विकास प्राधिकरण से उर्दू साइन बोर्ड को ठीक करने की मांग की। इस मौके पर तहसीन अली असारवी के अलावा उर्दू अनुवादक मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद जाहिद भी मौजूद थे।