उपजा के मंडल अध्यक्ष बने अरशद राही, डॉ. फलकुमार पंवार को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) का सहारनपुर मंडल में विस्तार करते हुए सहारनपुर मंडल अध्यक्ष पद पर अरशद राही व मुज़फ्फरनगर में जिलाध्यक्ष पद पर डॉ. फल कुमार पंवार को नियुक्त किया गया है।
नगर के सिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दोनों वरिष्ट पत्रकारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रांतीय महासचिव राधेश्याम लाल कर्ण, वरिष्ट पत्रकार वीरेश तरार,प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी व बागपत जिलाध्यक्ष मनोज उज्ज्वल ने संयुक्त रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रांतीय महासचिव राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारो की समस्याओं का समाधान कराने में उपजा अग्रणी संगठन है। छोटे कस्बो व ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को संगठन से जोड़कर उन्हें भी जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। यहां जानसठ से साजिद चौधरी,पुरकाजी से सलीम सलमानी, शाहपुर से भाग्य शर्मा,मोरना से काज़ी अमज़द अली व भोपा से शहज़ाद साबरी आदि मौजूद रहे।