नाबालिग से दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: खानपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता के परिजनों ने मामले की जानकारी होने पर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी विगत 04 जुलाई को खेत में शौच करने गयी थी। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने किशोरी को अकेला देखकर बारी-बारी जबरन दुष्कर्म किया तथा पीड़िता के दुष्कर्म की फोटो भी खींच ली। आरोप है कि आरोपियों ने किसी को भी घटना की जानकारी देने पर पीड़िता को जान से मरने की धमकी भी दी थी। पीड़िता ने डर के कारण मामले की जानकारी किसी को भी नहीं दी। अचानक तबियत बिगड़ने व पूछताछ करने पर पीड़िता ने परिजनों को आप बीती सुनाई। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी संजू पुत्र राजू निवासी ग्राम गिनौरा नगली थाना खानपुर, सचिन पुत्र सोहनपाल व पंकज पुत्र केवल सिंह निवासी ग्राम नगला आलमपुर थाना खानपुर, मोहित पुत्र बलराम निवासी ग्राम क्रियावाली थाना नरसेना को गिरफ्तार कर लिया तथा पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है।
सीओ स्याना अलका सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।