जलभराव से दीवार ढहने से मासूम की मौत

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: अरनियां थाना क्षेत्र के गांव जौली खुर्द में बारिश के बाद जलभराव के कारण दीवार गिरने से चारपाई पर सो रहे चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीँ ग्रामीणों ने मृतक बच्चे के परिवार को आर्थिक सहायता तथा पक्का मकान बनवाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक अरनिया थाना क्षेत्र के गांव जौली खुर्द निवासी हसन अली मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। हसन अली का घर भी कच्चा बना हुआ है। रात्रि में हसन अली, अपनी पत्नी व पुत्र के साथ सोया हुआ था। पिछले 2-3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण घर में जलभराव हो गया था। हसन अली के मुताबिक देर रात पानी भरा होने के कारण मकान की दीवार भरभराकर गिर गयी। जिस समय मकान की दीवार गिरी उस समय हसन अली की पत्नी शौच के लिए गयी हुई थी तथा मासूम इंतजार (4) चारपाई पर सो रहा था। दीवार सीधी इंतजार के ऊपर गिर गयी जिससे इंतजार की चारपाई पलट गयी और इंतजार घर में भरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। जब हसन अली की पत्नी वापस लौटी तो दीवार गिरी देख कर दंग रह गयी। आसपास ढूंढने पर इंतजार पानी में डूबा हुआ मिला। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान के मुताबिक हसन अली बहुत ही गरीब है तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों ने सरकार से हसन अली के लिए पक्का मकान बनवाने तथा आर्थिक सहायता की मांग की है।