ट्रकों में माल लोड करके चंपत होने वाले गिरोह का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो कि अपने ट्रक व कंटेनर पर नम्बर प्लेट बदलकर विभिन्न फैक्ट्रियो व मिलो से लाखों का माल भरकर चम्पत हो जाते थे। एक ऐसा ही मुकदमा मंसूरपुर थाने पर दर्ज हुआ तो पुलिस ने पड़ताल की तो पूरा मामला खुल गया। यह गैंग शहर के नजदीकी गांव सुजडू से जुडा पाया गया।
मंसूरपुर पुलिस ने बिहारी निवासी अब्दुल करीम उर्फ मदन को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हुई पूछताछ के बाद पूरा मामला खुला। ग्राम सुजडू निवासी दो लोग इस गिरोह में प्रमुख भूमिका में पाये गये है। जिनकी तलाश में पुलिस ने दबिश भी दी। मगर वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये। गौरतलब है कि गुरूवार को भौराकलां थाना क्षेत्रा के ग्राम शिकारपुर निवासी साजिद अली पुत्र मुनफैत अली ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसकी ट्रांसपोर्ट राणा चौक पर बीएन गोल्डन ट्रांसपोर्ट कम्पनी के नाम से है। 22 जुलाई को रात्रि नौ बजे उसकी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंसरूपुर शुगर मिल से दस टन चीनी आईशर कैंटर नं. यूपी 12 एटी 3585 में लोड कराई थी। इसके चालक व परिचालक के मोबाइल नम्बर उसके पास थे। यह चीनी पंजाब के जिला कन्नौर में जानी थी। मगर 13 दिन बीतने के बाद भी चीनी पंजाब नहीं पहुंची तो उन्होंने चालक व परिचालक को फोन करके जानकारी चाही, मगर दोनो के ही पफोन स्वीच ऑफ पाये गये। कई दिन से लगातार इनके फोन बंद आते रहे तो पता चला कि उनके साथ तो धोखा हो गया हैं। हांलाकि इससे पहले भी वे 11 जुलाई को ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कम्पनी खतौली के माध्यम से माल भेज चुके थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद यह जांच सब इंस्पेक्टर मशकूर अली को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में जांच की तो पता चला कि एक पूरा गिरोह ऐसा है जो यहां से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आईशर कैंटर व ट्रको में माल भर लेते थे। इसके अलावा कुछ ऐसे मोबाइल नम्बर भी इनके पास थे जो वे ट्रांसपोर्ट पर नोट कराते थे जो कि चलते नहीं हैं। कुछ ऐसा ही इनके साथ भी हुआ। लेकिन ट्रांसपोर्ट स्वामी ने तत्काल ही मंसूरपुर थाने पर इनके मोबाइल नम्बर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने जांच प्रक्रिया को आगे बढाया तो पूरा मामला खुला और बिहारी निवासी अब्दुल करीम उपर्फ मदन का नाम सामने आया। उसे गिरफ्रतार करके पूछताछ की गई।
पुलिस ने पूछताछ के साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया। इसके अलावा कुछ ओर लोग पुलिस के टारगेट पर है, जो कि ग्राम सुजडू के निवासी बताये गये है। पुलिस ने इन लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि यह पूरा गिरोह जनपद में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इससे पहले भी ये लोग कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इस पूरे गैग में सरगना अभी फरार चल रहा हैं। सरगना की गिरफ्तारी के साथ ही पूरा मामला खोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अमानत में ख्यानत करने वाले लोगों को भी जल्दी ही हवालात में भेज दिया जायेगा।