चमत्कारी पानी से मिल रही शिफा,उमड़ रही है भारी भीड़

मुजफ्फरनगर में तहसील खतौली के खानपुर गाँव मे एक नल से निकल रहे पानी को पीने और नहाने के लिये हिन्दू समाज के ही नही बल्कि मुस्लिम समाज की महिलाएं और पुरुष भी पानी लेने पहुँच रहे है। जहां मुस्लिम समाज ने इस पानी से शिफा मिलने की बात कहते हुए पानी को चमत्कारी बताया। इस अमृतमयी पानी को लेने के लिये खानपुर गांव में लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही।
प्रकरण खतौली तहसील क्षेत्र के खानपुर गांव का है, जहां अंधविश्वास पर आस्था भारी पड़ रही है। जिसके चलते इस अमृतमयी पानी को लेने के लिये सर्वसमाज के लोग भारी भीड़ के साथ पहुँच रहे है। जिनमे मुस्लिम समाज की महिलाएं व पुरुष भी शामिल है। पानी लेने आयी मुस्लिम गालिबपुर निवासी रिहाना और अंती गांव निवासी मोफिदा से पत्रकारों ने बात की तो उनका कहना था कि जब उन्हें पता चला कि खानपुर गांव में एक नल का पानी पीने और नहाने से लोगो की बीमारी दूर हो रही है तो वे भी पानी लेने पहुँची। उन्होंने बताया कि पानी पीने से उन्हें शिफा मिल रहा है, यही नही मुस्लिम महिलाओ ने इस पानी को चमत्कारी संज्ञा देते हुए कहा कि इस पानी पीने से उनकी बीमारियां ठीक हो रही है। बता दे कि लोगों में यह मान्यता है कि खानपुर के जंगल मे 500 वर्ष पुराने एक बड़ के पेड़ के पास वर्षों पूर्व खेड़ा पलटने से वहां कुईया बन गयी थी। जिसका पानी वहां के लोग पीते थे। भराव होने पर कुईया बन्द हो गई थी जिसके बाद राहगीरो की प्यास बुझाने के लिये ग्रामीणो ने हेण्डपम्प लगवा दिया था। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणो को महसूस हुआ कि इस नल का पानी पीने से उनकी घातक बीमारियां ठीक हो रही है। यह अफवाह कुछ ही दिनों में ही गाँव और आसपास के गांवो और शहरों में पहुँच गई। बस फिर क्या था शुरू हुआ अंधविश्वास का खेल, नल का पानी पीने और नहाने के लिए सैकड़ो लोगो की भीड़ लगनी शुरू हुई। जहॉ लोगो ने नहाने ओर पानी पीने के बाद पानी को बोतलों ओर कैनो में भर भर कर ले जाने लगे। जिसके चलते अंधविश्वास या आस्था के बीच ये पानी लोगो के लिये अमृत बन गया। ग्रामीणो का मानना है कि गाँव के लोगो की बीमारियां पानी पीने से ठीक हो रही हैं। खानपुर गांव के लोगों का कहना है कि 2 महीने पहले जब उन्होंने इस नल का पानी पीना शुरू किया था तो उनके शरीर में दर्द की जो शिकायत थी वह धीरे-धीरे खत्म हो गई और जिन लोगों को हाजमा या बदहजमी की शिकायतें रहती थी, उन लोगों को भी अब दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में अंधविश्वास पर आस्था भारी पड़ रही है। एक सप्ताह बाद भी लोगो की भीड़ कम होने का नाम नही ले रही। लगातर लोग पानी लेने के खानपुर गांव की ओर दौड़ रहे है। अब हालात ये है कि ग्रामीणो ने उस जगह की साफ सफाई कराने का कार्य शुरू कर दिया है।
जुदा है डॉक्टर्स की राय
पत्रकारों ने स्थानीय निजी और सरकारी डॉक्टरों से जानकारी ली जहॉ डॉक्टरों का कहना था कि इसका वैज्ञानिक तथ्य से कोई लेना देना नही है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे यह राज है कि हमारे शरीर मे अमल और थार का संतुलन बिगड़ जाता है। जिससे हमारे शरीर मे तेजाब, पेट दर्द, शरीर दर्द, हाजमा बिगड़ना जैसी बीमारियां हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण सही समय पर खाना पीना नही है। इस पानी मे कुछ ऐसी चीज मिली हुई है जो थार ओर अमल के बिगड़े संतुलन को सही कर रही है। जिससे लोगो की बीमारियां ठीक हो रही है। डॉक्टरों का कहना था कि इस पानी की वैज्ञानिक जांच होनी चाहिये जिससे पता चल सके कि इस पानी का आखिर राज क्या है।
आशीष सैनी की रिपोर्ट