अपना मुज़फ्फरनगर
यू० डी० ओ० ने किया मुफ्त वैक्सीन कैम्प का आयोजन

मुज़फ़्फ़रनगर: उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन मुज़फ़्फ़रनगर के तत्वाधान में प्रयत्न संस्था और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज आई०पी०एस० किड्स स्कूल, रहमतनगर, मुज़फ़्फ़रनगर में वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4 तक चला। कैम्प में सैंकड़ो लोगो ने वैक्सीन लगवाई। 
कैम्प का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, गीतांजलि मैडम, वरिष्ठ समाज सेवी असद फ़ारूक़ी ने फीता काट कर किया। कैम्प में कलीम त्यागी, डॉ० शमीमुल हसन, बदरुज़्ज़मा खान, शमीम कस्सार, हाजी औसाफ़ अहमद, मास्टर शहज़ाद अली, रईसुद्दीन राना, तहसीन अली, इकराम कस्सार, मौलाना ताहिर क़ासमी, नफीस अहमद, अब्दुस्समद, गुलफाम अहमद, मूसा क़ासमी, कारी सलीम क़ासमी, आदि का विशेष सहयोग रहा।




