भीम आर्मी ने कराया ताकत का अहसास
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): प्रदेश के उन्नाव जिले में हुई दलित समाज की बच्चियों की हत्या के विरोध में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन कर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की।
शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव जिले के असोहा में दलित समाज की दो युवतियों की हत्या तथा एक युवती जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, के विरोध में कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना प्रदर्शन किया तथा आरोपियों की गिरफ़्तारी तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है और ना ही प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। आए दिन प्रदेश में बेटियों के साथ आपराधिक घटनाए घटित हो रही है लेकिन प्रदेश सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में कोताही बरत रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री व प्रभारी मेरठ संभाग वीर सिंह गौतम ने कहा कि उन्नाव में हुई अनुसूचित जाति की दो बच्चियों की हत्या इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के प्रति गंभीर नहीं है। प्रदेश में लगातार बहन बेटियों पर जुल्म, अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है। यदि सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तो भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बबीता गौतम जिलाध्यक्ष (महिला मोर्चा) असपा ने कहा कि उन्नाव के असोहा में दलित समाज की दो बच्चों की निर्मम हत्या व एक बच्ची अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही है जो एक दुखद घटना है। प्रदेश सरकार में जंगलराज कायम है, दलित समाज की बहन बेटियों के साथ आए दिन बलात्कार, छेड़छाड़ और अन्य अत्याचार हो रहे हैं। जिनको रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्नाव की घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
प्रीतम सिंह जिलाध्यक्ष असपा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश सरकार में दलित व मुस्लिमों को टारगेट कर अत्याचार किए जा रहे हैं व दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीँ भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 20 बीघा जमीन का पट्टा एवं सुरक्षा की मांग की। इस मौके पर हारून अली खान, हेमलता, नीतू सिंह, अमर सिंह, उर्मिला गौतम, प्रियंका गौतम, रुखसार अंसारी, रिंकी गौतम, रोहित गौतम, दिनेश कुमार आजाद, विपिन कुमार, यूनुस खान, एड० सत्य प्रकाश निगम, सुखपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नत्थी सिंह, धर्मपाल सिंह, एजाज हुसैन, सरदार देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।