एनजीओ संचालिका ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

मेरठ में सट्टा माफियाओं के विरूद्ध आवाज उठाने वाली एनजीओ संचालिका पर दबाव बनाने एवं उत्पीडन का प्रयास कर रहे कुछ तथाकथित पत्रकार सोशल मीडिया का सहारा लेकर अब छवि को धुमिल करने का षडयंत्र रच रहे है। मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को एनजीओ संचालिका श्रुति शर्मा ने दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मेरठ एसएसपी से गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि कुछ तथाकथित पत्रकार सट्टा माफियाओं के इशारे पर उनके विरूद्ध झूठा प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे है। उन्होंने तथाकथित पत्रकारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री से की है। श्रुति शर्मा ने बताया कि पूर्व में उन्होंने शहरी क्षेत्र के नौचंदी लिसाड़ीगेट व कोतवाली सहित तीन थाना क्षेत्रों में चालीस सट्टेबाजों के नाम सहित शिकायत एसएसपी, एडीजी और मुख्यमंत्री से की थी। उन्होंने कुछ पुलिस कर्मचारियों पर हफ्ता वसूली तथा सट्टेबाजों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने सट्टेबाजी के अवैध धंधे पर बडी कारवाई की है।