एन सी आर
दौड़ी प्रतियोगिता में दौड़ी एनसीसी की छात्राएं

मेरठ में गुरु नानक इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स कौर की छात्राओं का लेफ्टिनेंट आईपीएल बबीता राणा के सानिध्य में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने दौड़ लगाकर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। लेफ्टिनेंट आईपीएल बबीता राणा ने बताया कि ये दौड़ दो किमी की थी। इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों के शरीर में चुस्ती फुरती बनी रहती है। स्वास्थ्य निरोग रहता है। दौड़ में भाग लेने वाली एनसीसी की छात्रा नेहा गोस्वामी, हिमानी, नीरू, पायल, दीपा, महिमा एवं आकांक्षा गुप्ता आदि रही।