डूडा में करप्शन के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन
मेरठ में डूडा के खिलाफ सपाइयों ने हंगामा किया। घेराव करते हुए सपा नेता पवन गुर्जर ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप था कि मोटी रकम वसूलकर लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। बड़े स्तर पर डूडा में घोटाले किए जा रहे हैं।
सपा युवजन सभा के जिला महासचिव पवन गुर्जर ने बताया कि दक्षिण विधानसभा के अधिकांश क्षेत्र में बहुत से जरूरतमंद लोग है, जिनके पास कच्चा मकान है। किराए पर रह रहे हैं। कई वर्षों से वे विभाग के चक्कर लगा रहे हैँ। परंतु आज तक इनको योजना का लाभ नहीं मिल पाया। आरोप लगाया कि डूडा में कर्मचारियों व दलालों के द्वारा अपात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है। चेतावनी दी कि अगर जरूरतमंद लोगों को लाभ नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। डूडा विभाग द्वारा किए गए घोटाले की जांच शासन स्तर पर होनी चाहिए। इस मौके पर नितिन कसाना, ताज राजपूत, अब्दुल बासित, समसुद्दीन, सुमित नूर नगर, रोहित कसाना आदि मौजूद रहें।